PM Kisan e-KYC कैसे करें? जानें पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आशा करता हु आप सब अच्छे होंगे, आज इस आर्टिकल के माध्यम से PM Kisan e-KYC Kaise Kare की पूरी जानकारी देने जा रहे है, जैसा की आप सभी जानते है की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है,इस योजना के तहत 15वीं किस्त का पैसा डायरेक्ट किसानों के खाते में जारी कर दिया गया है, और बहुत ऐसे भी किसान है जिनके खाते में 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है, ऐसे किसानों को अपने खाते की केवाईसी करना जरुरी है, तभी आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ उठा सकते है । आज हम आप को इस आर्टिकल में बातएंगे PM Kisan e-KYC कैसे करें की पूरी जानकारी दे रहे है ।

अगर आप e-KYC करा लेते है तो जल्द ही आप के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना 15वीं किस्त का पैस ट्रांसफर कर दिया जाइएगा।

हम इस आर्टिकल के माध्यम स्टेप वाइज e-KYC PM Kisan Online कैसे करे की सभी जानकारी दे रहे है, साथ ही साथ इस योजना के पीएम किसान ईकेवाईसी क्यों आवश्यक है ये भी जानकारी दे रहे है ।

PM Kisan e-KYC क्या है ?

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना पूरे देश के किसानों के लिये चलया जा रहा है, जिसमे हर एक किसान के खाते में सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ये पैसा किसानों के खातों में तीन किस्तों में डाला जाता है, हर एक किस्त में 2000 रुपए दिए जाते हैं, जिन किसान भइयो ने PM Kisan e-KYC कर रखा है, वो इस योजना का लाभ उठा रहे है, ऐसे में बहुत से लोग जो इस योजना का के योग्य नहीं है फिर भी गलत तरीके से इस योजना का पैसा ले रहे है, इस करण से सरकार दवारा पीएम किसान e-KYC करया जा रहा है, जिसे PM Kisan Samman Nidhi का पैसा सही योग्य किसान को मिल सके ।  

e-KYC PM Kisan Online Apply कैसे करे

अब आपको बताते चले की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में पैस को DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जा रहा है, जिन किसानों के खाते में PM Kisan yojan की 15वीं किस्त का पैसा आ गया है, उन किसानों को PM Kisan Biometric KYC करने की जरुरत नहीं है ।

ऐसे किसान जिन के खाते में पीएम किसान का पैसा नहीं आया है उनको ईकेवाईसी करवाना बहुत जरूरी है, तभी ऐसे किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे जो अपना ईकेवाईसी करते है। अगर आप ने अभी तक E KYC नहीं करवाया है तो जल्द ही करावा ले। नहीं तो आपको 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। नीचे आप को PM Kisan e-KYC कैसे apply करे की पूरी जानकारी दे रहे है।

PM किसान e-KYC कैसे करें?

E KYC करना अनिवार्य है, अगर आप ने पीएम किसान ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है तो इस योजना का लाभ उठाने के PM Kisan e-KYC जल्द से जल्द जरूर करवा ले,नहीं तो 15वीं किस्त का पैसा रोक लिया जाएगा ।

चलिए अब PM किसान eKYC करने के लिए कुछ निम्नलिखित स्टेप है जिसे निचे बाता रहे है, आप आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर के e-KYC की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है :

  • सबसे पहले आप को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है- https://pmkisan.gov.in/ 
  • अब आप को तोडा नीचे “FARMERS CORNER” सेक्शन में आना है।
  • अब यह आप को “E KYC” पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपन “Aadhaar No.” डाल कर सर्च बटन पर क्लिक कर दे ।
  • अब इसके बाद “Aadhaar No.“डाले और “Aadhar Registred Mobile” नम्बर डाल के के Get Mobile OTP बटन पर क्लिक करे ।
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे डाल कर submit बटन पर क्लिक करना है
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद दुबारा OTP डालने का विकल्प नजर आएग “Aadhaar Registed Mobile OTP” डाल कर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करे।
  • अब “SUBMIT” बटन पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर Ekyc “has been done successfully” लिखा नजर आ जाएगा, इस का मतलब आप का PM किसान e-KYC का  प्रोसेस  कम्प्लेट हो गया है, अब आप के खाते में PM Kisan Samman Nidhi पैस जल्द ही ट्रांसफर कर दिया जायेगा ।
  • अब आप ऊपर बातई गई स्टेप्स को फॉलो कर के PM Kisan e-KYC की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है ।

Leave a Comment