PM Kisan Status – Beneficiary List, e-KYC,15th किस्त न्यू अपडेट – ऐसे चेक करें

PM Kisan Status Check: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक सहायता के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है इसके तहत किसान भाइयों को साल में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, यह  राशि किसानों के खातों में तीन किस्तों में दिए जाते हैं, हर एक किस्त में 2000 रुपए दिए जाते हैं, अभी तक इस योजना के तहत 14 किस्त जारी किए जा चुके हैं अतः किसानों को अब 15वीं किस्त का इंतजार है, जिसकी तारीख का ऐलान भी मोदी सरकार ट्विटर हैंडल द्वारा कर दिया है। 

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में 15वीं किस्त पैसे का हस्तांतरण और किसानों के साथ संवाद का कार्यक्रम 15 नवंबर 2023 दोपहर 3:00 कर दिया गया है इस योजना के माध्यम से 8 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा ये पैसा डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

क्या आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है ,और क्या आपने इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है, और यदि आप पीएम किसान योजना का PM Kisan स्टेटस चेक करना चाहते हो तो हम आपको इस लेख के माध्यम से पीएम किसान का स्टेटस कैसे पता करते हैं पूरी जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है

Pm kisan samman nidhi 15th installment latest updates

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज खूंटी, झारखंड से रिमोट का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त जारी की। जिसके अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक किसानों को ₹18,000 करोड़ से अधिक की धनराशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खतों में हस्तांतरित कर दी गई है।

सभी किसानों को जरूरी निर्देश दिया जाता है की पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिये जल्द से जल्द PM Kisan KYC करवा लें और जो किसान इस योजना में नया पंजीकरण करना चाहते है वो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योकि आप को इस लेख में किसान योजना से सम्बन्धित सभी जानकारी बता रहे है जैसे की पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, PM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करे, पीएम किसान योजना में अपना पंजीकरण स्टेटस कैसे चेक करें? PM Kisan Beneficiary List देखने की प्रक्रिया क्या है, इन सभी की जानकारी विस्तार से बतया जा रहा है।

PM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करे जाने संपूर्ण जानकारी

क्या आप पीएम किसान प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थी है और आप यह जानना चाहते हैं कि इस बार जो PM Kisan 15th Installment का पैसा आपके खाते में आएगा कि नहीं देखना  चाहते हो , तो आप इसको आसानी से चेक कर सकते हैं तो आप PM Kisan लाभार्थी स्टेटस या PM Kisan Beneficary List देख सकते हैं, जिससे आपको पता चल जाएगा इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आपके खाते में आएगा कि नहीं, पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस चेक नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें: 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, – https://pmkisan.gov.in/ 
  • अब आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुलकर आ जाएगा
  • अब थोड़ा नीचे आकर आपको यहां पर “Farmer’s Corner” लिखा हुआ नजर आएगा यहां आपको “Know Your Status” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भर के Get Data बटन पर क्लिक करना है,अब आपके सामने PM Kisan Beneficiary Status दिख जाएगी

PM Kisan Beneficiary List कैसे चेक करे जाने सम्पूर्ण जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की इस बार आप का नाम PM Kisan List में है की नहीं, इस को देखने के लिए सबसे पहले आप को PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, => https://pmkisan.gov.in/

अब इसके बाद आप को राइट साइड में थोड़ा नीचे आना है जहा आप को “FARMERS CORNER” लिखा नजर आएगा इस में आप को Beneficiary List <= पर क्लिक करना है

इसके बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आप को पूछी गई सभी डिटेल्स की जानकारी देनी है जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, और गाँव सभी जानकारी भर के  Get Report के बटन पर क्लिक कर दे।

अब आप के सामने आप के गाँव की लाभार्थी किसान की सूची आएगी अब आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते है (की नाम इस सूची में है की नहीं) , इस लिस्ट में एक पेज में 50 किसानो का नाम, लिंग उनके क्रम संख्या के साथ देखने को मिलेगा, अगर आप का नाम पहले पेज में नहीं है तो नेक्स्ट पेज को जरूर चेक करे, ऐसे ही आगे अगले पेज में भी नहीं है तो बाकी पेज को भी देखें अगर उन फिर भी आप का नाम PM Kisan List में नहीं मिले तो PM Kisan Helpline Number पर संपर्क करे।

पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ किसे मिलेगा

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए ekyc कराना जरूरी है, साथ ही साथ सभी मांगी गई डिटेल्स जैसे कि आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि के सही जानकारी भारी होनी चाहिए ।

कृपया इस बात का ध्यान दे की सभी जानकारी सही भारी गई हो और किसी कारण से गलत डिटेल्स भरे जाने पर योजना का लाभ उठाने से वंचित किया जा सकता है , इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक जरूरी दस्तावेज भूमि का सत्यापन जरूर करवा के रखे, अगर भूमि का सत्यापन नहीं होगा तो आपकी किस्त अटक सकती है, साथ ही साथ आपके बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है, और यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इन सभी बातों का ध्यान रखे।

पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप आसानी से नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं PM Kisan: ऐसे करें पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन बताए इन स्टेप्स को करें फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही जल्दी किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, जो किसान भाई स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, वह यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जल्द ही पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कर ले

  • आपको सबसे पहले पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पीएम किसान निधि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिशल वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ को अपने ब्राउज़र पर ओपन करें
  • इसके बाद पीएम किसान योजना का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा
  • इसके बाद आप थोड़ा नीचे आना है और आपके राइट साइड पर Farmers Corner” लिखा हुआ नजर आएगा अब इसके नीचे New Farmer Registration” विकल्प नजर आ रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।
New Farmer Registration pmkisanstatuscheck
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको दो विकल्प मिलेगा। किसी एक ऑप्शन को चुनना है “Rural Farmer Registration” और “Urban Farmer Registration” ग्रामीण के लिए Rural चुने और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो लिए Urban चुने । 
  • इसके बाद आपके आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य की जानकारी भरे, इसके बाद दिए गया कैप्चा कोड भरे और Get OTP बटन पर क्लिक करे
  • अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा “ओटीपी प्राप्त करें” और उसे  भर कर  पंजीकरण प्रक्रिया में आगे बढ़े
  • इसके बाद आप के सामने एक नया पेज PM Kisan Registration Form ओपन होकर आ जाएगा जिसमे राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें।
  • इसके बाद आपके सामने  कैटेगरी चुनने का विकल्प नजर आएगा, General/Others, ST, SC अब आपके यहां अपना कैटेगरी चुन लेना है जिसे आप सम्बन्ध रखते हैं।
  • इसके बाद Farmer Type विकल्प नजर आएगा Small(1-2Ha) और others का ऑप्शन मिलेगा। आप Small(1-2Ha) के विकल्प को चुने क्योंकि अभी सिर्फ 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले छोटे किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
  • अब आपको (Land registration ID) भूमि पंजीकरण संख्या देना है ।
  • अब आप से राशन कार्ड नंबर मांगा जा रहा है उसे भरे, साथ ही साथ ज़मीन एकल है या फिर संयुक्त उसकी जानकारी दें।
PM Kisan nidhi New Registration Form kaise bhare pmkisanstatuscheck
  • अब आपको जमीन की संपूर्ण जानकारी देनी होगी जैसे की खाता संख्या, खसरा संख्या, भूमि क्षेत्र, भूमि हस्तांतरण का विवरण,और यदि भूमि किसी और की हो तो उसका आधार नंबर भरे
  • इसके बाद (Ownership – Land Holding) में दो विकल्प में से Single या Joint में से किसी एक का चयन करे इसके बाद आप को Add बटन पर क्लिक करके खतौनी Add कर देनी है।
  • अब यह आप को Surey/khata No. (खतौनी) नंबर Dag/khasra No: तथा Area( In Ha) खतौनी Area की जानकारी भर लेना है
  • अब Land Transfer Status पूछा जा रहा है ( Before 01-02-2019 ) ये जमीन आप की 2019 से पहले की है या बाद की (After 01-02-2019) अपनी जानकारी भर दे।
  • अब Land Transfer Details की जानकारी दे – ये Land जमीन आप के नाम कैसे हुई है उसे सेलेक्ट करले है। अब उस के बाद DATE भर दे कब ये जमीन आप के नाम आई थी। आप Add बटन पर क्लिक कर के खतौनी Add कर ले ।
PM Kisan nidhi New Registration how to apply online pmkisanstatuscheck
  • इसके बाद अंत में आपको (Upload Supporting Documents) 2 सहायक दस्तावेज अपलोड करना है – खतौनी और आधार कार्ड का PDF फाइल।  अब आपको “Save” के बटन पर क्लिक कर लेना है, PM Kisan Registration का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है, अब आपने सफलतापूर्वक पीएम सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

पीएम किसान योजना में अपना पंजीकरण स्टेटस कैसे चेक करें?

पीएम किसान योजना का पंजीकरण स्टेटस कैसे पता करेंगे, अगर आप ने इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, अब आप आपने Applicatin का Status Check  करना चाहते है, की पंजीकरण मंजूर हुआ है कि नहीं साथ ही साथ जानना चाहते है  कब तक इस योजना का लाभ मिल सकता है, PM Kisan Yojana Registration Status चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेटस को फॉलो करें

1.पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है (pmkisan.gov.in

2.अब आपको थोड़ा नीचे आना है और राइट साइड पर “Farmers Corner” का विकल्प नजर आएगा,  इसके थोड़ा नीचे “Status Of Self Registered Farmer/ Farmer Registered Through CSC”  ऑप्शन नजर आएगा आपको उसे पर क्लिक कर लेना है।

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को डाले और सर्च बटन पर क्लिक करें

4. अब आपके पास “Farmer Application Status” एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा, जिसमें आपके पंजीकरण से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।

पीएम किसान योजना Registration Number कैसे पता करें? जाने पूरी जानकारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना गरीब किसानों के लिए एकमात्र ऐसी लाभकारी योजना है जो किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है, इस योजना का शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी 2019 को किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती बाड़ी में होने वाले खर्चे जैसे की खाद बीज और अन्य कृषि औजारों के लिए 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

इस योजना में करोड़ों किसानों ने अपना पंजीकरण कर लिया हैऔर सभी किसानों के पास एक पंजीकरण संख्या नंबर होता है यह रजिस्ट्रेशन नंबर किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण होता है और यदि किसी कारण से कोई किसान इस नंबर को भूल जाता है, और यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ढूंढ सकते हैं

पीएम किसान सम्मन निधि रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले: 

  • अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर जानना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए – https://pmkisan.gov.in
  • इसके बाद आपको “फॉर्मर कॉर्नर” विकल्प जाए वहां आपको  ‘Know Your Status” पर क्लिक करें
  • अब “Know Your Status” का पेज खुल जएगा, अब आप को PM KISAN का Registration Number जानने के लिये Know your registration no. पर क्लिक करना है
  • अब इसके बाद एक नया पेज खुल के आप के पास आएगा जिस में  PM KISAN का Registration Number ढूंढने के लिए दो विकल्प नजर आएंगे एक मोबाइल नंबर और दूसरा आधार कार्ड नंबर इन दोनों में से किसी एक का प्रयोग करके पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया जा सकता है।
  • मोबाइल नंबर की जानकारी या आधार कार्ड की जानकारी भरकर साथ ही कैप्चा कोड डालकर Get Mobile  बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा ।
  • अगले पेज पर आपके आवेदन की पूरी किस्तों का स्टेटस आ जायेगा। यह आप योजना के द्वारा दी जाने वाली राशि की क़िस्त आप देख सकते हैं।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जएगा जहा आवेदन की पूरी किस्तों का स्टेटस आ जायेगा ।

पीएम किसान योजना किस्त की तारीखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 नवंबर 2023 को खूंटी, झारखंड से रिमोट का बटन दबाकर शुभ आरभ कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक किसानों को ₹18,000 करोड़ से अधिक की धनराशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खतों में हस्तांतरित कर दी गई है।

Installments की किस्त जानकारीजारी होने की तिथि
1st Installment24 फरवरी 2019
2nd Installmen02 मई 2019
3rd Installment01 नवंबर 2019
4th Installment04 अप्रैल 2020
5th Installment25 जून 2020
6th Installment09 अगस्त 2020
7th Installment 25 दिसंबर 2020
8th Installment14 मई 2021
9th Installment10 अगस्त 2021
10th Installment01 जनवरी 2022
11th Installment01 जून 2022
12th Installment 17 अक्टूबर 2022
13th Installment27 फरवरी 2023
14th Installment 27 जुलाई 2023
15th Installment15 नवम्बर 2023

PM Kisan Status Check FAQs :

मैं अपना किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

स्टेप-1.पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं => ‘https://pmkisan.gov.in’ पर जाएं
स्टेप-2. इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाकर ‘KNOW YOUR STATUS‘ पर क्लिक करें.
स्टेप-3.अब अपना Registration नंबरकैप्चा कोड डाले और “Get Data” पर क्लिक करें.

पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को खूंटी, झारखंड से रिमोट का बटन दबाकर जारी की।

पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें?

1.सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in’
2.इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाकर ‘KNOW YOUR STATUS‘ पर क्लिक करें
3. उसके बाद Know your registration no. पर क्लिक करें
4. उसके बाद आप के सामने दो विकल्प आएंगे एक Search By Mobile Number और दूसरा Aadhaar Number
5.आप किसी एक में क्लिक करके आपने रजिस्ट्रेशन नंबर जानकारी निकाल सकते है।
 

पीएम किसान का फॉर्म कैसे भरें?

1.सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in’
2.इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाकर “NEW FARMER REGISTRATION FORM” पर क्लिक करे
3.अब “Rural Farmer Registration” और “Urban Farmer Registration” कोई एक विकल्प चुने
4.अब “Aadhaar Number” “Mobile Number” की जानकारी भरें और अपने State चुन के कैप्चा कोड डाल कर “Get OTP” पर क्लिक करे

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पात्र कौन कौन हो सकते हैं?

पीएम किसान योजना के लिए पात्र देश के सभी किसान है जो भारत का नागरिक हो यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए है, जिनके पास खेती के लिए ज़मीन है वो सभी इस योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

1.सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in’
2. इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाकर “BENIFICIARY LIST” पर क्लिक करे
3.इसके बाद =>State, District, Sub-District, Block, Village डाल कर “Get Report” बटन पर क्लिक करे।