PM Kisan Registration कैसे करें? जानें पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सब जानते हो केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लाभ लिए बहुत सी योजना चलाई जाती है ,जिसमे से एक योजना है  PM Kisan Samman Nidhi Yojana  इस योजना के तहत किसानों को कृषि में होने वाले खर्च के लिए आर्थिक सहयता दी जाती है, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढ़े, जिसमें आप PM Kisan Status कैसे देखते है, साथ ही साथ जान पाएगे की PM Kisan Registration कैसे करना है I

अगर आप किसान हो और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो हम आज इस लेख के माध्यम से आप को PM Kisan Registration ऑनलाइन कैसे करे की पूरी जानकारी दे रहे है और साथ ही साथ ये भी बातएंगे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभ की जानकारी बातएंगे I

PM Kisan Registration 2023

लेख का नाम PM Kisan New Registration कैसे करें
योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
योजना का शुभ आरंभकेंद्र सरकार द्वारा

लांच की तारीख- 24 फरवरी 2019
बजट
75,000 करोड़
मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
15 किस्त जारी की तिथि 15 नवंबर 2023
पीएम किसान टोल फ्री नंबर:18001155266
योजन की राशि 2000 रुपए 3 किस्तों में सालाना 6000 रुपए
सरकारी वेबसाइटpmkisan.gov.in

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana  चलाई जा रही है इसके तहत किसान भाइयों को साल में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,

जिससे वे आपने खाती में होने वाले खर्च जैसे – बीज़ खाद आदि आसानी से खरीद सकते है और फसल की अच्छी पैदावार ला सकते है , यह  राशि किसानों के खातों में तीन किस्तों में दिए जाते हैं, हर एक किस्त में 2000 रुपए दिए जाते हैं I

पीएम-किसान योजना के लाभ

पीएम-किसान योजनाओं के फायदे और प्रभाव नीचे दिए गए हैं:

  1. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा पैसा सीधा किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाता है
  2. PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत, लाभार्थियों किसानों को किस्तों में प्रति वर्ष/प्रति परिवार 6,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  3. किसानों के सभी रिकॉर्ड आधिकारिक तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है जिससे पंजीकरण और फंड ट्रांसफर करने में आसानी होती है I
  4. पीएम-किसान योजना कृषि के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा योगदान है I
  5. पीएम-किसान लाभार्थियों को चुनने में कोई भेदभाव नहीं किया जाता।
  6. PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पंजीकरण ऑनलाइन करना बहुत आसान है I

पीएम-किसान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की पात्रता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी किसानों को खाती में होने वाले खर्च के दबाव को काम करने के लिए बनाई गई है, जिससे किसानों को आर्थिक मदद मिले, पहले इस योजना के तहत केवल 2 हैक्टर भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों  के लिए बनया गया था, पर अब इस योजना का दयारा बढ़ा दिया गया है जिसमे अब देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैI

जिन किसानों के पास अपनी जमीन है या किसी और की जमीन पर खेती करते है अब उन किसानों को भी इस योजना में शामिल किया गया है, अब ऐसे किसानों को भी इस योजना से वंचित नहीं किया जाइए गए I

इस योजना के तहत सभी किसान भाइयों को 6000 रुपए सालाना चार महीनों में 2000 रुपए की 3 समान किस्तों में पैसा डायरेक्ट किसान के खाते में ट्रांसफर किये जाते है I

 किन लोगों PM Kisan योजना का लाभ नहीं मिलेगा

  • संस्थागत भूमि के मालिक इस योजान सूची से बाहर हैं।
  • ऐसे नागरिक जो किसी भी सरकारी पदों पर कार्यरत है वो इस योजन के लाभ लेने के योग्य नहीं होंगे I
  • केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार के सेवा धारको को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, हालांकि (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों  इस योजना के योग्य है I
  • रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन ₹10,000 /- से अधिक है इस योजना के हक़दार नहीं है I
  • आर्किटेक्ट, डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जो पेशेवर निकायों के कर्मचारी इस योजना से बहार है ।

पीएम-किसान (PM Kisan) योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

1.आधार कार्ड– अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वैध आधार कार्ड होना अनिवार्य है आधार कार्ड दवारा ही आप इस योजना में पंजीकरण करने में योग्य होते है I

2.खसरा और खतौनी के कागजात – किसान भाई के पास खसरा और खतौनी के पेपर होने चाहिए। जिसे ये पता चल सके के कानूनी तोर पर जमीन आवेदक की है I

3.बैंक खाते की जानकारी – आवेदक किसान के पास बैंक खाता होना चाहिए। PM Kisan की सहायक राशि इसी खाते में भेजी जाती है।

4. मोबाइल नंबर -आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है I

5. आय प्रमाणपत्र: आवेदक किसान के पास आय प्रमाणपत्र होना चाहिए I

PM Kisan New Farmer Registration कैसे करें?

जैसा की आप सभी जानते है की सरकार दवारा किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बहुत सी योजना चलाई जा रही है, उन में से एक योजना है PM Kisan समानिधि योजन अगर आप को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आप आज ही PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर ऑनलाइन आवेदन करें, सरकार का लक्ष्ये है जो किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे है वो जल्द ही FARMERS CORNER में जा कर NEW FARMER REGISTRATION FORM भर के इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैI

PM Kisan New Farmer Registration कैसे करते है उसकी स्टेप वाइज जानकारी नीचे दे रही है –

  • आप को सबसे पहले New Farmer Registration करने के लिए पीएम किसान निधि की सरकारी वेबसाइट => https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा I
  • अब आप के सामने PM Kisan का होम पेज खुल आ जाएगा I
  • अब आप को स्क्रॉल करना है नीचे थोड़ा सा और अब आप को “FARMERS CORNER” => में जाकर NEW FARMER REGISTRATION विकल्प पर क्लिक करना है I
  • अब आप के सामने NEW FARMER REGISTRATION FORM खुल के आएगा अब आपको दो विकल्प मिलेगा Rural Farmer Registration और Urban Farmer Registration आप को इस में से एक विकल्प को चुनना है ग्रामीण के लिए Rural और शहरी क्षेत्र से है तो लिए Urban चुने । 
  • अब आप को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य की जानकारी दे , कैप्चा कोड भरे और Get OTP बटन पर क्लिक करना है । 
  • अब एक नया पेज PM Kisan Registration Form खुल जायेगा जिसमे राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें।
  • इसके बाद आप को “Farmers Personal DetailsFarmer Name, Gender, Category, Farmer Type, Land registration ID भूमि पंजीकरण संख्या आदि सभी जानकारी भर लेना है।
  • अब आपने   राशन कार्ड नंबर के डिटेल्स भरे साथ में ज़मीन एकल है या फिर संयुक्त जानकारी दे।
  • इसके बाद आप को ज़मीन की पूरी जानकारी दे  खाता संख्या, खसरा संख्या, भूमि क्षेत्र, भूमि हस्तांतरण का विवरण आदि ।
  • इसके बाद (Ownership – Land Holding) में दो विकल्प में से Single या Joint में से किसी एक को चुने  इसके बाद आप को Add बटन पर क्लिक करके खतौनी Add कर देनी है।
  • अब यह आप को Surey/khata No. (खतौनी) नंबर Dag/khasra No: तथा Area( In Ha) खतौनी Area की जानकारी भर लेना है
  • अब Land Transfer Status पूछा जा रहा है ( Before 01-02-2019 ) ये जमीन आप की 2019 से पहले की है या बाद की (After 01-02-2019) अपनी जानकारी भर दे।
  • अब Land Transfer Details की जानकारी दे – ये Land जमीन आप के नाम कैसे हुई है उसे सेलेक्ट करले है। अब उस के बाद DATE भर दे कब ये जमीन आप के नाम आई थी। आप Add बटन पर क्लिक कर के खतौनी Add कर ले ।
  • इसके बाद अंत में आपको (Upload Supporting Documents) 2 सहायक दस्तावेज अपलोड करना है – खतौनी और आधार कार्ड का PDF फाइल।  अब आपको “Save” के बटन पर क्लिक कर लेना है, PM Kisan Registration का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है, अब आपने सफलतापूर्वक पीएम सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

आज हमने इस लेख में PM Kisan New Registration कैसे करे, की सभी जानकारी दी है आशा है आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर हां तो आपने दोस्तों को जरूर शेयर करें । और यदि आपको PM Kisan Registration से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करें ।

Leave a Comment